राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) नेता इंद्रेश कुमार ने कांग्रेसी नेता और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू, अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और आमिर खान को देशद्रोही बताते हुए इनकी तुलना राजपूत राजा जयचंद और बंगाल के नवाब मीर जाफर से की है।
अलीगढ़ में एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारत को अजमल कसाब जैसे मुस्लिम युवाओं की जरूरत नहीं है, बल्कि पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम जैसों की जरूरत है।
मीर जाफर और जयचंद से की तुलना
इंद्रेश कुमार ने कहा, 'भारत को कसाब, याकूब और इशरत जहां जैसे मुस्लिमों की जरूरत नहीं है, बल्कि उनकी जरूरत है जो कलाम के दिखाए रास्ते पर चलते हैं। कसाब के रास्ते पर चलने वालों को केवल देशद्रोही कहा जाएगा।'
नवजोत सिंह सिद्धू, नसीरुद्दीन शाह और आमिर खान पर बोलते हुए कुमार ने कहा, 'वे अच्छे अभिनेता हो सकते हैं, लेकिन वे सम्मान के लायक नहीं हैं क्योंकि वे देशद्रोही हैं। वे मीर जाफर और जयचंद की तरह हैं।'
साधु संत धरने पर बैंठे
उन्होंने कहा कि अयोध्या मामले की सुनवाई में देरी के लिए कांग्रेस, वामपंथी दल, सांप्रदायिक धार्मिक बल और कुछ जज जिम्मेदार हैं। इंद्रेश कुमार ने कहा, 'राम मंदिर के निर्माण में देरी का पहला कारण कांग्रेस है, दूसरा वामपंथी दल हैं, तीसरा सांप्रदायिक धार्मिक बल है, और चौथे कुछ जज हैं जो न्याय में देरी कर रहे हैं। मैं संतों और साधुओं से अपील करता हूं कि वे कांग्रेस कार्यालय के बाहर, वाम दलों के कार्यालय और जजों के घर के बाहर धरने पर बैठें, जो इस मामले में देरी कर रहे हैं।'
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले पर 29 जनवरी को होने वाली सुनवाई टल गई है। दो दिन पहले ही सीजेआई रंजन गोगोई ने अयोध्या मामले की सुनवाई के लिए पांच सदस्यीय नई संवैधानिक बेंच का गठन किया था।