राजधानी दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर एक दिन पहले यानी शुक्रवार को एक युवक की हत्या से सनसनी फैल गई थी। इस मामले में हत्या के मुख्य आरोपी निहंग सिख सरबजीत ने सरेंडर कर दिया था। अब आज आरोपी निहंग सरबजीत को कोर्ट ने 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। बता दें कि मृतक युवक के हाथ काटकर पुलिस की बैरिकेड्स पर लटकाए गए थे। इसे लेकर हड़कंप मच गया था।
गौरतलब है कि सिंघु बॉर्डर पर पिछले एक साल से भी ज्यादा वक्त से किसान आंदोलन चल रहा है। शुक्रवार को आंदोलन वाली जगह पर लखबीर नाम के एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या के मुख्य आरोपी निहंग सिख ने सरेंडर कर दिया था, जिसे आज कोर्ट में पेश किया गया।
Singhu border incident | Accused Sarvajeet Singh has been sent to seven days police custody by court.
Yesterday, a body was found hanging with hands, legs chopped at the spot where farmers' protest is underway.
— ANI (@ANI) October 16, 2021
निहंग सरवजीत सिंह ने शुक्रवार शाम को पुलिस के सामने सरेंडर किया। उसने जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि उसने ही लखबीर सिंह की हत्या की। अब पुलिस वीडियो के जरिए से सरबजीत सिंह की पहचान करेगी। घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें लखबीर को बैरिकेड से लटकाया हुआ दिखाया गया था।
गौरतलब है कि दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश की अलग-अलग सीमाओं पर किसान तीन नए कृषि कानूनों के विरुद्ध धरना दे रहे हैं। इस धरने को 9 महीने से अधिक का समय बीत चुका है किसान संगठनों और सरकार के बीच कई बैठकें भी हुईं, मगर अबतक कोई हल नहीं निकला है. किसानों का कहना है कि वे लोग कृषि कानूनों की वापसी से पहले नहीं हटेंगे। जबकि सरकार का कहना है कि वह कानूनों को वापस नहीं लेगी, हालांकि किसानों के बताए हर संभव बदलाव करने को तैयार है।