सोनी इंडिया ने 1 अगस्त को अपनी होम थिएटर सीरीज में विस्तार किया। इसने सटीक साउंड और विशेष डिजाइन के साथ नए HT-S700RF और HT-S500RF साउंड बार लॉन्च किए। इन दोनों होम थिएटर सिस्टम में एक्सक्लूजिव इंडिया साउंड सेटिंग है और इसमें शक्तिशाली बेस साउंड के साथ स्पष्ट वोकल आवाज मिलती है। ये खास भारतीय ग्राहकों के लिए डिजाइन की गयी है।
इनमें नई 5.1 चैनल सराउंड ऑडियो का अनुभव देती है। ग्राहक अब हाई पॉवर सराउंड साउंड का अनुभव उनके टीवी स्क्रीन सेटअप को डिस्टर्ब न करते हुए भी ले सकते है। ये विशेषता टाल बॉय और साऊंडबार होम थिएटर सिस्टम दोनों में उपलब्ध है। इसमें सेंटर स्पीकर है जिससे स्पष्ट साउंड में बढ़ोतरी होती है।
आसान और साफ-सुथरा सेट अप बार स्टाइल होम थिएटर सिस्टम आज के पतले फ्लैट स्क्रीन्स के लुक के अनुरूप है और इनसे गहरी एवं समृद्ध आवाज निकलती है। इसकी पतली फ्रेम बिल्कुल आसानी से आपके अन्य होम सिनेमा सेटअप में घुलमिल जाती है। सिस्टम का स्लिम डिजाइन व्यू के लिए रुकावट नहीं बनता और ग्राहक पूरा चित्र बिना किसी बाध्ाा के देख सकते हैं।
ग्राहक अपना पसंदीदा संगीत वायरलेस तरीके से अपने स्मार्टफोन से ब्लूटूथ वायरलेस तकनीकी की मदद से स्ट्रीम कर सकते हैं। ज्यादा अच्छे अनुभव के लिए ग्राहक दूर से भी म्यूजिक सेंटर एेप के माध्यम से मॉनिटर की ओर न देखते हुए भी बिल्कुल आसानी से म्यूजिक ब्राउज कर सकते हैं। ये दोनों उत्पाद देश्ा भर के सभी सोनी सेंटर, प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स और अमेजन एवं फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे।
 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
			 
                     
                    