Advertisement

अलवर मॉब लिंचिंग पर बोले अखिलेश, फिर हिंसक लोगों के गले में माला डालकर सम्मानित किया जाएगा

अलवर में शनिवार को हुई मॉब लिंचिंग की घटना पर सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है।...
अलवर मॉब लिंचिंग पर बोले अखिलेश, फिर हिंसक लोगों के गले में माला डालकर सम्मानित किया जाएगा

अलवर में शनिवार को हुई मॉब लिंचिंग की घटना पर सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा है, 'भीड़तंत्र फिर से अलवर में अकबर की हत्या कर गया। सत्ताधारी एक बार फिर ‘दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेंगे’ जैसे खोखले दावे करके फिर से उन हिंसक लोगों को पुरस्कृत और गले में माला डालकर सम्मानित करेंगे और ऐसी घटनाओं पर चुप रहने वालों की चुप्पी और भी गहरी हो जाएगी। घोर निंदनीय!'

शनिवार को अलवर जिले के रामगढ़ गांव में लोगों ने एक व्‍यक्ति अकबर खान को गौ तस्‍करी के शक में पीट-पीटकर मार डाला गया। रिपोर्ट के मुताबिक, अलावड़ा ललावंडी रोप पर कुछ ग्रामीणों ने गाय ले जा रहे एक युवक को पकड़ लिया था। गाय को ले जाते देख गांववालों ने उसे गौ तस्करी के शक में पीटना शुरू कर दिया था। लोगों से बुरी तरह पिटने के बाद युवक की मौत हो गई थी।

घटना की जानकारी मिलने के बाद रामगढ़ थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को भीड़ से बचाने की कोशिश की थी। लेकिन इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया था। इसके बाद उसके शव को रामगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया। स्थानीय विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने इसे लेकर पुलिस को ही कठघरे में खड़ा किया है।

मामले में राजस्‍थान की मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा, 'अलवर में गौ परिवहन से संबंधित वारदात में हुई नृशंस हत्या की मैं कड़े शब्दों में निंदा करती हूं। पुलिस मामला दर्ज कर दो संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है। मैंने गृह मंत्री गुलाब कटारिया जी को जल्द से जल्द मामले की छानबीन कर दोषियों को कड़ी सज़ा दिलाने के निर्देश दिए हैं।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad