कांग्रेस के दिल्ली अध्यक्ष अजय माकन ने आज अपनी सेहत से जुड़ी जानकारी को लेकर चुप्पी तोड़ी है। अजय माकन इन दिनों अपना इलाज कराने के लिए देश से बाहर हैं। इस बीच उनके इस्तीफे की अटकलें भी लगाई जा रही थीं, जिसे फिलहाल कांग्रेस ने नकार दिया है।
पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने गुरुवार दोपहर को किए गए ट्वीट में कहा कि वह अपनी सेहत के लिए इतने लोगों को चिंतित देखकर और इतने शुभकामना संदेश पाकर अभिभूत हैं।
इसके साथ ही, उन्होंने अपनी सेहत और बीमारी के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि वह 'इररिवर्सिबल एंड प्रोगेसिव ऑर्थोपैडिक ऐलमेंट' से जूझ रहे हैं। यह अत्यंत पीड़ादायक है, हालांकि यह जानलेवा नहीं है। उन्होंने बताया कि वह इस बीमारी के बारे में और भी विशेषज्ञों की राय ले रहे हैं ताकि इस पर अंकुश लगाया जा सके और उन्हें दर्द से राहत मिल सके।
Deeply touched by the outpouring of good wishes and concern about my health.
I’m suffering from an irreversible & progressive orthopaedic ailment, which is extremely painful, but not life-threatening
Seeking 3rd opinion on the exact cause-To arrest progression &obliterate pain.
— Ajay Maken (@ajaymaken) September 20, 2018
माकन के इस्तीफे की खबर को पार्टी ने किया था खारिज
अजय माकन के अचानक इस्तीफे को लेकर प्रदेश कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने इस खबर को खारिज कर दिया था। दरअसल, बताया जा रहा था कि माकन ने अपनी ख्ाराब सेहत का हवाला देते हुए पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को 14 सितंबर को अपना इस्तीफा भेजा था। लेकिन उनका इस्तीफा अभी मंजूर नहीं हुआ है।
निगम चुनाव में खराब प्रदर्शन पर भी दिया था इस्तीफा
इससे पूर्व वर्ष 2016 में नगर निगम चुनाव में जब कांग्रेस तीसरे नंबर पर आई थी, तब भी अजय माकन ने राहुल गांधी को इस्तीफा सौंपा था, लेकिन उस समय भ्ाी उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ। जबकि वर्ष 2015 में जब दिल्ली के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला तब पार्टी ने तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली को पद से हटाकर उनकी जगह मार्च 2015 में अजय माकन को अध्यक्ष बनाया था।