सुप्रीम कोर्ट ने सुनंदा पुष्कर मौत मामले में भाजपा नेता सुब्रमण्यन स्वामी की याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा है। दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा याचिका खारिज किए जाने के बाद स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट की शरण ली और फैसले को चुनौती दी थी। दिल्ली हाईकोर्ट ने स्वामी की याचिका खारिज करते हुए इसे “राजनीति से प्रेरित याचिका” बताया था।
शुक्रवार को मामले की सुनवाई के बाद स्वामी ने मीडिया से कहा कि मेरी याचिका खारिज होने का पुलिस ने लाभ उठाया। उन्होंने कहा कि कोर्ट को लगा कि जांच आखिरी चरण में थी। उन्होंने कहा, “मैंने अपनी याचिका में जो आरोप लगाए हैं कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से उन सवालों के जवाब के लिए नोटिस भेजा है।”
इससे पहले 19 जनवरी को स्वामी ने कहा था कि सुनंदा पुष्कर मौत मामला बंद करने का सवाल ही नहीं उठता है। कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर मौत दक्षिणी दिल्ली के पांच सितारा होटल की एक सूइट में 17 जनवरी 2014 को मृत पाई गईं थीं।