Advertisement

माल्या को 4 महीने की सजा, 2 हजार रुपये जुर्माना, इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला

सुप्रीम कोर्ट से भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को आज बड़ा झटका लगा है, कोर्ट की अवमानना के एक मामले में...
माल्या को 4 महीने की सजा, 2 हजार रुपये जुर्माना, इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला

सुप्रीम कोर्ट से भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को आज बड़ा झटका लगा है, कोर्ट की अवमानना के एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कारोबारी को 4 महीने की जेल की सजा और 2000 रुपये का जुर्माना लगाया। यह मामला 2017 का है। ये फैसला जस्टिस यू यू ललित की अगुवाई वाली तीन जजों की बेंच ने सुनाया है।

इससे पहले कोर्ट ने 10 मार्च को फैसला सुरक्षित रख लिया था। बता दें कि 9 मई 2017 को उच्चतम न्यायलय ने कारोबारी विजय माल्या को कोर्ट की अवमानना का दोषी पाया था. माल्या ने अपनी संपत्ति का सही ब्योरा नहीं दिया था।

 

दरअसल, विजय माल्या ने डिएगो डील से मिले करीब 40 मिलियन डॉलर अपने बच्चों के खाते में ट्रांसफर कर दिए थे, इसे कोर्ट के आदेश का उल्लंघन माना गया था। इससे पहले कोर्ट ने आदेश दिया था कि बिना अनुमति के माल्या किसी भी तरह का मनी ट्रांजेक्शन नहीं कर सकते हैं, इसके बावजूद माल्या ने इन पैसों को अपने बच्चों के खाते में भेजा था। इसके बाद बैंकों ने मांग की थी कि डिएगो डील से मिली रकम को सुप्रीम कोर्ट में जमा कराया जाएं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad