Advertisement

जज लोया पर फैसले के बाद सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट ठप, हैकिंग की आशंका

सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट गुरुवार को डाउन होने की खबरें आ रही हैं। जज बीएच लोया की मौत के मामले की...
जज लोया पर फैसले के बाद सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट ठप, हैकिंग की आशंका

सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट गुरुवार को डाउन होने की खबरें आ रही हैं। जज बीएच लोया की मौत के मामले की एसआईटी जांच की मांग सुप्रीम कोर्ट की ओर से खारिज किए जाने के कुछ ही मिनटों बाद वेबसाइट डाउन हो गई। सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। दावा किया जा रहा है देश की सबसे उच्च अदालत की वेबसाइट को ब्राजील के किसी हैकर ग्रुप ने हैक किया है।

फिलहाल, सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट खोलने पर, 'This site can't be reached' यानी यह साइट नहीं खुल रही है लिखकर आ रहा है।

काफी कोशिशों के बाद अभी भी सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट नहीं खुल रही है। अभी यह साफ नहीं है कि साइट हैक हुई है या मेंटेनेंस के लिए एनआईसी की ओर से डाउन की गई है। हालांकि अगर वेबसाइट एनआईसी की ओर से डाउन की गई होती तो यह लिखकर आ रहा होता।

इससे पहले कई मंत्रालयों की वेबसाइट हैक हो चुकी है।

सुप्रीम कोर्ट ने जज लोया मामले पर क्या कहा

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को जज लोया मामले की एसआईटी जांच कराने की मांग को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने याचिकाकर्ता की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि कि पीआईएल का गलत इस्तेमाल हो रहा है। कोर्ट ने कहा कि पीआईएल का इस्तेमाल राजनीति के लिए किया जा रहा है। न्याय पालिका को बदनाम करने की कोशिश की गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad