Advertisement

सुशील मोदी का लालू पर निशाना, कहा- सरकारी खर्चे पर इलाज करवा रहे हैं आरजेडी प्रमुख

भाजपा नेता सुशील मोदी ने बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के घर पर सरकारी डॉक्टर्स की टीम तैनात करने को लेकर पिता के साथ-साथ बेटे तेज प्रताप यादव पर भी निशाना साधा है। सुशील मोदी ने कहा कि पिता के लिए डॉक्टर्स की पूरी टीम तैनात करने वाले बेटे को जनता की परवाह नहीं है।
सुशील मोदी का लालू पर निशाना, कहा- सरकारी खर्चे पर इलाज करवा रहे हैं आरजेडी प्रमुख

दरअसल, मई के आखिर में लालू यादव की तबीयत खराब हुई थी, जिसके बाद उनके इलाज के लिए इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आईजीआईएमएस) के तीन डॉक्टर्स और 2 नर्स की टीम को लालू के इलाज के लिए भेजा गया था।

इस मामले को लेकर भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने एक बार फिर लालू पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ऐसे समय पर जब इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में मरीजों का भारी दबाव है, तो लालू सरकारी खर्चे पर सरकारी डॉक्टरों से इलाज करवा रहे हैं। सिर्फ यही नहीं उन्होंने आगे कहा कि स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने पिता के इलाज के लिए डॉक्टरों की पूरी टीम को लगा दिया है, लेकिन उन्हें जनता की परवाह नहीं है।

तेज प्रताप यादव ने डॉक्टरों की यह टीम 31 मई से 8 जून तक बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव के सरकारी आवास पर डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज किया, बताया जा रहा है कि तेज प्रताप यादव ने ही डॉक्टरों को इसका आदेश दिया था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad