दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के सर्वाधिक वांछित आतंकवादियों में शामिल शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। शाहनवाज के आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के साथ कथित संबंध हैं।
पुलिस ने उनके पास से कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। वह पुणे आईएसआईएस मामले में वांछित था।
अधिकारियों ने बताया कि शाहनवाज पुणे पुलिस की हिरासत से भाग गया था और दिल्ली में रह रहा था। उस पर तीन लाख रुपये का इनाम घोषित था। अधिकारियों ने बताया कि पेशे से इंजीनियर शाहनवाज को दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने गिरफ्तार कर लिया है और फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार बताया कि राजधानी से आईएसआईएस मॉड्यूल के एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आतंकी की पहचान शाहनवाज उर्फ शैफी उज्जमा के रूप में हुई है। पुलिस ने शाहनवाज से पूछताछ के बाद 4 लोगों को भी हिरासत में लिया है। एनआईए ने आतंकी शाहनवाज पर 3 लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था।
बताया जा रहा है कि पुणे पुलिस कस्टडी से फरार होकर दिल्ली में ठिकाना बनाकर रह रहा था। वह यहां स्लीपर सेल की भर्ती में लगा हुआ था। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।