इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद भाजपा कार्यकर्ता की पिटाई करने वाले मोरेश्वर तांडुलकर, अश्विन उइक, जनार्दन चौधरी और रामेश्वर तायवड़े को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है और आरोपियों पर ‘गंभीर रूप से चोट पहुंचाने’ का मामला दर्ज किया है। सभी आरोपियों को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। इस घटना को अंजाम देने वाले तांडुलकर एक स्थानीय निर्दलीय विधायक के लिए काम करता है।
जलालखेड़ा थाने के पुलिस इंस्पेक्टर विजय कुमार तिवारी ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि कटोल के रहने वाले शाह अमनेर गांव से अपने घर लौट रहे थे और उनकी मोटरसाइकिल में 15 किलो मीट था। तभी चार लोगों ने उन्हें घेर लिया और बीफ ले जाने का आरोप लगाकर पीटने लगे। पुलिस ने बताया कि बुरी तरह जख्मी होने पर शाह को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया। हालांकि अगले दिन तकलीफ की शिकायत पर शाह को अस्पताल ले जाया गया था।
पुलिस के मुताबिक, शाह अभी सदमे में हैं और हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते इसलिए अभी उनकी चिकत्सकीय निगरानी की जा रही है। तिवारी के अनुसार शाह द्वारा ले जाए जा रहे मीट को फोरेंसिक लैब भेज दिया गया है ताकि जांच की जा सके कि वो बीफ था या नहीं।
यह पहली बार नहीं है जब किसी शख्स के पास गौमांस होने के शक या अफवाह पर उसके साथ मार-पीट की वारदात को अंजाम दिया गया हो। इससे पहले गत माह ईद के दौरान 15 साल के जुनैद की भी ऐसी ही एक उन्मादी भीड़ ने बल्लभगढ़ में पीटकर हत्या कर दी थी। जुनैद अपने बड़े भाई और दोस्तों के साथ दिल्ली से ईद की खरीदारी कर वापस घर लौट रहा था। विवाद सीट को लेकर शुरू हुआ था। वहीं जुनैद के बड़े भाई के मुताबिक भीड़ ने उन्हें बीफ खाने वाला बताकर उनसे मारपीट की थी जिसमें जुनैद की मौत हो गई।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गौ-रक्षा के नाम पर कानून हाथ में लेने वालों को चेतावनी दी थी, लेकिन उनकी चेतावनी का कोई असर नहीं दिख रहा है।
#WATCH: Man beaten up for allegedly carrying beef in Nagpur's Bharsingi, no arrests have been made yet. #Maharashtra (July 12th) pic.twitter.com/JiFAZMfRSS
— ANI (@ANI_news) July 13, 2017