‘अयोध्या में राम मंदिर क्यों?’ शीर्षक पर जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम अब रद्द कर दिया गया है। इस कार्यक्रम में डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी हिस्सा लेने वाले थे।
जेएनयू ने एक चिट्ठी के जरिए कार्यक्रम के आयोजकों को बताया कि अथॉरिटी ने कोयना हॉस्टल में कोई चर्चा कार्यक्रम न करने का फैसला लिया है, लिहाजा आज रात 9:30 बजे होने वाला डॉ. स्वामी का कार्यक्रम रद्द किया जाता है।
बता दें कि 1992 में आज ही के दिन बाबरी मस्जिद विध्वंस हुआ था, जिसने देश की पूरी राजनीति को बदलकर रख दिया। इस विवादित मसले का असर क्या होगा, इसे लेकर अब भी लोगों की राय बंटी हुई है। वहां राम मंदिर बने या मस्जिद, इसकी लड़ाई जारी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्यक्रम रद्द किए जाने को लेकर नाराज स्वामी ने इसे राजनैतिक पाखंड बताया है। स्वामी ने कहा कि उसी यूनिवर्सिटी में लेफ्ट नेता प्रकाश करात के कार्यक्रम को रद्द नहीं किया गया और उनका कार्यक्रम रद्द कर दिया गया, लेफ्ट डरा हुआ है क्योंकि हिंदू एकजुट हैं।
Talk titled ' Why Ram Mandir in Ayodhya?' to be held in JNU's Koyna Hostel has been cancelled by University authorities. Subramanian Swamy was to take part in the talk.
— ANI (@ANI) December 6, 2017