Advertisement

तेजस्वी ने की राहुल गांधी से मुलाकात, कहा- संविधान की रक्षा के लिए हमारी दोस्ती जरूरी

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की...
तेजस्वी ने की राहुल गांधी से मुलाकात, कहा- संविधान की रक्षा के लिए हमारी दोस्ती जरूरी

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की और कहा कि उनके साथ का मकसद संविधान, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करना है।

कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात के बाद तेजस्वी ने ट्वीट किया,  हम यहां सरकार गठित करने के लिए नहीं, बल्कि मौजूदा अधिनायकवादी शासन की मंशा के खिलाफ कमजोरों की जिंदगी बदलने के लिए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे साथ का मकसद संविधान, धर्मनिरपेक्ष- लोकतांत्रिक मूल्यों एवं सामाजिक न्याय के लक्ष्यों की रक्षा करना है। हम लड़ेंगे और जीतेंगे।

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि हम इस सरकार द्वारा पैदा किए गए डर के माहौल से देश को बाहर निकालने को प्रतिबद्ध हैं। हम किसानों, युवाओं, महिलाओं और गरीबों के लिए प्रतिबद्ध हैं।

वहीं, राजद प्रवक्ता मनोज झा ने इस मुलाकात को एक शिष्टाचार मुलाकात बताया और कहा, मैं इतना जरूर कहूंगा कि दोनों नेताओं की दोस्ती देश के लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने और गरीबों, दलितों, पिछड़ों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार को रोकने के लिए है।

गौरतलब है कि दोनों नेताओं की मुलाकात उस वक्त हुई है जब भाजपा के खिलाफ कांग्रेस विपक्षी एकजुटता की कोशिश में है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad