Advertisement

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने की केसीआर से मुलाकात, जल्द स्वस्थ होने की कामना की

हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने रविवार को यशोदा अस्पताल में राज्य के पूर्व सीएम और...
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने की केसीआर से मुलाकात, जल्द स्वस्थ होने की कामना की

हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने रविवार को यशोदा अस्पताल में राज्य के पूर्व सीएम और बीआरएस चीफ चंद्रशेखर राव से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। इस दौरान रेवंत रेड्डी ने केसीआर के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

साथ ही रेड्डी ने बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटीआर की पीठ पर हाथ रखा और उनके पिता के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। इसके बाद सीएम रेवंत रेड्डी ने ऊपर जाकर केसीआर से मुलाकात की और उनकी तबीयत पूछी।

इस अवसर पर सांसद जोगिनापल्ली संतोष कुमार, विधायक कोठा प्रभाकर रेड्डी, डॉ. एमवी राव और अन्य उपस्थित थे। सीएम के साथ मंत्री सीताक्का, शब्बीर अली व अन्य लोग मौजूद रहे।  बता दें कि केसीआर पिछले दिनों अपने फॉर्महाउस पर गिर गए थे। जिससे उन्हें गंभीर चोट आई थीं। उसके बाद उन्हें सिकंदराबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad