राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने देश में आतंकवादियों एवं अन्य अपराधियों के गठजोड़ का पता लगाने के लिए मंगलवार को पंजाब और राजस्थान में कई स्थानों पर छापेमारी की और इस दौरान छह लोगों को हिरासत में लिया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
संघीय एजेंसी के अधिकारी ने कहा कि आतंकवादी-अपराधी सांठगांठ से संबंधित एक मामले में चल रही जांच के तहत पंजाब में 14 और राजस्थान में दो स्थानों पर तलाशी अभी भी जारी है। अधिकारी ने कहा, "आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के लिए छह लोगों की जांच की जा रही है।"