पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा इसका परिणाम कुछ ही समय में आ जाएगा। बुधवार को हुई वोटिंग के बाद से ही मतगणना जारी है और रुझानों में पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। साथ ही इस चुनाव में पाकिस्तानी अवाम ने आतंकवादी हाफिज सईद को सिरे से नकार दिया है।
यहां तक कि हाफिज सईद का बेटा हाफिज तल्हा और दामाद खालिद वलीद भी हार की कगार पर हैं।
बता दें, हाफिज सईद ने पाकिस्तान की 265 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। रुझानों में एक भी सीट पर हाफिज सईद के उम्मीदवार बढ़त बनाते नहीं दिख रहे। हाफिज ने अल्लाह-ओ-अकबर (एएटी) के जरिए अपने उम्मीदवार उतारे थे।
ये हैं रुझान
अभी तक आए रुझानों में PTI 119, PML(N) 56, PPP 34 सीटों पर आगे चल रही है। इसके अलावा 58 सीटों पर अन्य उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। कुल 272 सीटों में 267 सीटों के रुझान अबतक सामने आए हैं। PML(N) के शहबाज शरीफ, PPP के बिलावल भुट्टो, MMA के फजल उर रहमान, जमात-ए-इस्लामी के सिराज उल हक अपनी-अपनी सीट पर चुनाव हार गए हैं।
शरीफ ने लगाया धांधली का आरोप
रुझानों में पिछड़ने के बाद से ही नवाज शरीफ की पार्टी PML(N) की ओर से चुनाव में धांधली का आरोप लगाया गया। नवाज शरीफ के छोटे भाई शहबाज शरीफ ने आरोप लगाया कि ये चुनाव पाकिस्तान के इतिहास के सबसे बेईमानी वाले चुनाव हैं। हम इन नतीजों को खारिज करते हैं। उन्होंने कहा कि इमरान खान धोखे से चुनावों में बढ़त बनाए हुए हैं। हमारे कई समर्थकों को मतगणना स्थल से बाहर निकाल दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि मतगणना पर भारी मात्रा में गड़बड़ी की जा रही है।
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 342 सदस्य होते हैं. इनमें से 272 को सीधे तौर पर चुना जाता है. जबकि शेष 60 सीटें महिलाओं और 10 सीटें धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं. कोई पार्टी तभी अकेले दम पर सरकार बना सकती है जब उसे 137 सीटें हासिल हो जाएं.