Advertisement

जम्मू-कश्मीर में लश्कर आतंकियों ने अब फॉरेस्ट ऑफिसर को घर में घुसकर मारी गोली

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में गुरूवार देर रात लश्कर-ए-तैयबा के संदिग्ध आतंकवादियों ने वन विभाग के एक...
जम्मू-कश्मीर में लश्कर आतंकियों ने अब फॉरेस्ट ऑफिसर को घर में घुसकर मारी गोली

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में गुरूवार देर रात लश्कर-ए-तैयबा के संदिग्ध आतंकवादियों ने वन विभाग के एक अधिकारी तारिक अहमद की गोली मार कर हत्या कर दी।

इस मामले की जानकरी देते हुए पुलिस ने बताया कि आतंकवादी टन्गमर्ग के जंडपाल इलाके में स्थित तारीक अहमद मलिक के घर में घुस आए और उन्हें गोली मार दी। पुलिस ने बताया कि मलिक गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में उन्होंने केस दर्ज कर लिया है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि इस मामले की प्रारंभिक जांच में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी यूसुफ डार उर्फ कंटरू की संलिप्तता सामने आई है।

बकरीद पर आतंकियों ने बनाया पुलिसवालों निशाना

इससे पहले आतंकियों ने बकरीद पर 48 घंटे में तीन पुलिसकर्मी और एक बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या कर दी थी। पुलवामा में एक इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ डार को घर में घुस कर गोली मार दी। अशरफ कश्मीर के बड़गाम में तैनात थे और ईद मनाने घर आए थे।

कुलगाम में ट्रेनी कांस्टेबल फैयाज अहमद को उस वक्त आतंकियों ने गोली मार दी जब वो नमाज पढ़ कर लौट रहे थे। पुलवामा में एसपीओ जवान याकूब शाह को भी घर मे घुस कर मारी गोली जहां उनकी मौत हो गई।

इससे पहले आतंकियों ने पुलवामा में ही बीजेपी कार्यकर्ता शब्बीर अहमद भट्ट की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad