भारतीय रेलवे ने ट्रेन में सफर करने वालों को बड़ी खुशखबरी दी है। अब ऑनलाइन रेल टिकट बुक करने की वेबसाइट आईआरसीटीसी ने ऑनलाइन टिकट बुक कराने की संख्या बढ़ा दी है। अब लोग अपने आईआरसीटीसी अकाउंट से महीने में 12 टिकट बुक करा सकते हैं। इससे पहले ये संख्या 6 थी।
आईआरसीटीसी ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से बताया कि अगर आप एक महीने में 6 से ज्यादा रेल टिकट बुक करना चाहते हैं तो आपको अपने आईआरसीटीसी अकाउंट से आधार कार्ड को लिंक करना होगा। हालांकि इसे अनिवार्य नहीं बनाया गया है, लेकिन अगर आपका आईआरसीटीसी अकाउंट आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो आप इस सुविधा का फायदा नहीं उठा पाएंगे। जिनके अकाउंट आधार से लिंक नहीं होंगे वो पहले की तरह महीने में 6 से ज्यादा टिकट बुक नहीं करा पाएंगे।
No #Aadhaar verification required for booking up to 6 tickets in a month. pic.twitter.com/mrXMmtBDsx
— IRCTC (@IRCTC_Ltd) November 1, 2017
बता दें कि आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर कोई भी माय प्रोफाइल कैटेगरी में आधार केवाईसी पर क्लिक करके अपने आधार नंबर को अपडेट कर सकता है। इस वेरिफिकेशन के दौरान आधार से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड आपको भेजा जाएगा।
गौरतलब है कि सरकार आधार को कई जरूरी सेवाओं से जोड़ने के निर्देश पहले ही दे चुकी है। इसमें बैंक अकाउंट से लेकर मोबाइल नंबर तक में इसे अनिवार्य कर दिया है। गैस सिलेंडर में मिलने वाली सब्सिडी से लेकर राशन कार्ड और अन्य सरकारी सुविधाओं के लिए भी सरकार ने आधार को अनिवार्य कर दिया है।