नई दिल्ली, किशोर कुमार की गायकी में विविधता के विभिन्न रंग हैं। इस तरह की विविधता दूसरे गायकों में विरले ही मिलती है। यह बातें आईपी यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ. कमल पाठक ने कहीं। वे किशोर कुमार मेमोरीयल क्लब द्वारा मशहूर गायक किशोर कुमार की याद में आयोजित एक संगीतमय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि किशोर कुमार के सदाबहार गानों को गुनगुनाते हुए हम बड़े हुए हैं। उनकी गायकी का जादू आज भी कई पीढ़ियों पर छाया हुआ है। इस संस्था के संस्थापक कमल धीमान ने बताया कि इस अवसर पर कला, संगीत एवं समाज सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले एक दर्जन से ज़्यादा लोगों को इस अवसर पर 22वें किशोर कुमार अवार्ड से नवाज़ा गया।
उन्होंने बताया कि यह संस्था प्रत्येक वर्ष इस कार्यक्रम के माध्यम से गायकी के छेत्र में उभरते हुए कलाकारों को मंच प्रदान करती है। इस अवसर पर किशोर कुमार के दुर्लभ तस्वीरों की एक फोटों प्रदर्शनी भी लगाई गई।