दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में मंगलवार को आयोजित महिला अधिकार सम्मेलन में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘भाजपा और आरएसएस की विचारधारा है कि केवल पुरुष ही इस देश को चलाएंगे और अगर कहीं औरतें हैं तो वह पीछे रहेंगी।‘
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री रेप की घटनाओं पर कुछ नहीं बोलते हैं। चार सालों में महिलाओं के साथ जो कुछ हुआ, वो 70 सालों में नहीं हुआ।'
महिला आरक्षण बिल पर राहुल ने कहा, 'वे बात बहुत करते हैं लेकिन महिला आरक्षण बिल लम्बे समय से लंबित है। कांग्रेस ने उनसे कहा है कि जिस दिन वह इसे पास करेंगें हम उनके साथ होंगे लेकिन प्रधानमंत्री कुछ नहीं कहते। वे कहते हैं कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ। हमें नहीं समझ आया बेटी किससे बचानी थी। बेटियों को भाजपा विधायकों से बचाने की जरूरत है।‘
They talk a lot but Women's Reservation Bill is long pending. Congress told them clearly that the entire party will stand by them the day they decide to pass it.But PM doesn't say anything.Theysaid 'Beti Bachao Beti Padhao'. Hamein nahi samajh aya beti kisse bachani thi: R Gandhi pic.twitter.com/ltyVnBNYyh
— ANI (@ANI) August 7, 2018