Advertisement

टोक्यो ओलंपिक में शिरकत करने वाले भारतीय खिलाड़ियों से चाय पर मिले राष्ट्रपति, बोले- देश को आप पर गर्व

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में भारतीय ओलंपिक दल की...
टोक्यो ओलंपिक में शिरकत करने वाले भारतीय खिलाड़ियों से चाय पर मिले राष्ट्रपति, बोले- देश को आप पर गर्व

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में भारतीय ओलंपिक दल की चाय पर मेजबानी की। राष्ट्रपति ने सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं बल्कि उनके साथ टोक्यो गए उनके कोच, सपोर्ट स्टाफ को भी आमंत्रित किया था। इस दौरान राष्ट्रपति ने कहा, 'पूरे देश को हमारे ओलंपियनों पर गर्व है कि उन्होंने देश को गौरवान्वित किया है।'

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा, 'मुझे बेहद खुशी है कि आपने जीत को विनम्रता से लिया और हार को गरिमा के साथ स्वीकार किया। मैं आपको बताना चाहता हूं कि 130 करोड़ भारतीय आपकी सफलता के लिए प्रार्थना कर रहे थे और उत्साह के साथ आपका समर्थन कर रहे थे।'

उन्होंने कहा, 'हमें अपनी बेटियों पर विशेष रूप से गर्व है, जिन्होंने कई चुनौतियों का सामना करने के बावजूद विश्वस्तरीय प्रदर्शन किया। कोरोना महामारी के बीच आपने हमें जश्न मनाने का एक मौका दिया। जब आप किसी खेल में भाग लेते हैं तो कभी आप जीतते हैं और कभी हारते हैं लेकिन हर बार आप एक नई चीज सीखते हैं।'

हाल ही में संपन्न टोक्यो ओलंपिक में अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए भारत ने एक स्वर्ण पदक सहित सात पदक जीते हैं। इस बार भारत के लिए ओलंपिक काफी खास रहा. भारत ने इस बार ओलंपिक इतिहास में सबसे ज्यादा मेडल अपने नाम किए। इस बार ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास ही रच दिया। वहीं, भारत ने टोक्यो ओलंपिक में 7 पदक जीते, जिसमें एक गोल्ड, दो रजत और 4 कांस्य पदक शामिल हैं।

वहीं, दिल्ली में राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ मुलाकात से पहले सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता पहलवान बजरंग पुनिया के साथ सेल्फी ली। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad