Advertisement

भाई दूज पर देशवासियों को प्रधानमंत्री मोदी समेत इन नेताओं ने दी बधाई, जानिए किसने क्या कहा

देशभर में आज भाई दूज का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस विशेष दिन पर बहनें अपने भाइयों के...
भाई दूज पर देशवासियों को प्रधानमंत्री मोदी समेत इन नेताओं ने दी बधाई, जानिए किसने क्या कहा

देशभर में आज भाई दूज का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस विशेष दिन पर बहनें अपने भाइयों के माथे पर तिलक करती हैं और उनकी लंबी उम्र एवं खुशहाल जीवन की कामना करती हैं। भाई-बहन के इस पवित्र बंधन के कारण दोनों के जीवन में सुख-समृद्धि का वास होता है।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई प्रमुख नेताओं ने देशवासियों को भाई दूज की शुभकामनाएं दीं।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, सभी देशवासियों को भाई दूज की ढेरों शुभकामनाएं। यह पावन अवसर भाई-बहन के आपसी स्नेह-भाव को और प्रगाढ़ करे, यही कामना है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस दिन की अहमियत बताई और एक्स पर लिखा कि समस्त देशवासियों को भाई दूज के पावन पर्व की अनंत शुभकामनाएँ। प्रेम, समर्पण व कर्तव्यपरायणता का यह पर्व सभी के जीवन में अपार खुशियां लाए, यही कामना करता हूँ।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भाई दूज पर सभी भाइयों-बहनों को बधाई देते हुए कहा, "भाई-बहन के अटूट स्नेह और समर्पण के प्रतीक, पावन पर्व 'भैया दूज' की सभी भाइयों-बहनों को हार्दिक बधाई! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि आप सभी के जीवन में यह पवित्र बंधन सदा बना रहे।"

 छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि भाई-बहन के अटूट प्रेम और बंधन के प्रतीक भाई दूज के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।

कांग्रेस ने भी अपने आधिकारिक अकाउंट पर भाई दूज की शुभकामनाएं देते हुए कहा, "सभी देशवासियों को भाई-बहन के परस्पर प्रेम के प्रतीक पर्व 'भाई दूज' की हार्दिक शुभकामनाएं।" इस तरह, भाई दूज का पर्व सभी के जीवन में प्रेम और खुशियों का संचार करता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad