Advertisement

कश्मीर एनकाउंटर: अमरनाथ यात्रियों को निशाना बनाने वाले तीनों आतंकी ढेर, एक गिरफ्तार

जम्‍मू-कश्‍मीर के काजीगुंड में सुरक्षाबलों व आतंकियों के बीच हुए एनकाउंटर में अमरनाथ यात्रियों...
कश्मीर एनकाउंटर: अमरनाथ यात्रियों को निशाना बनाने वाले तीनों आतंकी ढेर, एक गिरफ्तार

जम्‍मू-कश्‍मीर के काजीगुंड में सुरक्षाबलों व आतंकियों के बीच हुए एनकाउंटर में अमरनाथ यात्रियों पर हमला करने वाले आतंकियों का सफाया हो गया। मंगलवार को जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस ने बताया कि काजीगुंड एनकाउंटर में तीन आतंकी ढेर हो गए। वहीं, एक घायल अवस्‍था में पकड़ा गया है।

मारे गए आतंकियों में से दो का शव सोमवार को ही बरामद कर लिया गया था जबकि तीसरे का शव आज यानी मंगलवार को घटनास्‍थल से मिला। जम्‍मू-कश्‍मीर के डीजीपी एसपी वैद ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए इस खबर की जानकारी देते हुए कहा कि चौथे आतंकी को जिंदा पकड़ा गया है। वैद ने ट्विटर के जरिए सुरक्षाबलों को शाबासी देते हुए कहा, ‘तीसरे आतंकी यावर का शव स्‍थानीय लोगों ने घटनास्‍थल से बरामद किया। वहीं, चौथा आतंकी घायल अवस्‍था में पकड़ा गया। वेल डन ब्‍वॉयज।'

इसके बाद के एक ट्वीट में उन्‍होंने लिखा, ‘अबू इस्‍माइल को पहले ही ढेर कर दिया गया था और अब इन तीनों- अबू माविया, फुरकान और यावर के खात्‍मे के साथ ही अमरनाथ यात्रियों पर हमला करने वाले आतंकी समूह का सफाया हो गया।‘

इससे पहले डीजीपी एसपी वैद ने सोमवार को अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी थी कि एक पाकिस्तानी आतंकी जिसका नाम फुरकान था, उसे भी इस एनकाउंटर में मार दिया गया है। उन्होंने बताया था कि फुरकान, लश्कर-ए-तैयबा का डिविजनल कमांडर था। फुरकान के अलावा एक और पाकिस्तानी आतंकी अबु माविया को भी सेना और सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया था।

बता दें कि जुलाई में एक आतंकी हमले के दौरान अमरनाथ मंदिर से वापस लौट रहे श्रद्धालुओं में से लगभग 7 मारे गए जबकि 19 लोग घायल हो गए थे। यावर आतंकी समूह लश्‍कर-ए-तैयबा का आतंकी था। अनंतनाग में पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा यावर के दो प्रमुख सहयोगियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया, जो काजीगुंड हमले में शामिल थे।

 

 

  

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad