जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने मंगलवार रात शोपियां के मेलहोरा इलाके में एक घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।
अधिकारी ने कहा कि छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं, जिन्होंने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। ऑपरेशन में अब तक चार आतंकवादी मारे गए हैं। समाचार लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी थी। मारे गए आतंकवादियों की पहचान का पता लगाया जा रहा है।
कोरोनावायरस का संक्रमण फैलने के बावजूद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच लुका-छिपी का खेल जारी है। पिछले दिनों भी दोनों के बीच मुठभेड़ होने की रिपोर्ट आई थीं। उधर, भारत और पाकिस्तान की सीमा पर भी गोलाबारी समय-समय पर होती रही है।