अब स्टूडेंट्स कॉलेज कैंपस में जंक फ़ूड नहीं कहा सकेंगे। ऐसा तब कहा जा रहा है जब इस संबंध में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलर (वीसी) को एक नया निर्देश जारी किया।
इस नए निर्देश में कहा गया है कि कॉलेज परिसर में जंक फूड पर तत्काल रूप से प्रतिबंध लगाया जाए। यह फैसला नवंबर 2016 में जारी एक एडवाइजरी को लेकर किया गया है। उस एडवाइजरी में कहा गया था कि कॉलेज परिसर में जंक फूड पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए क्योंकि इससे युवाओं में मोटापे का खतरा बढ़ रहा है।
एडवाइजरी में यूजीसी ने कहा कि कॉलेज परिसर में जंक फूड पर प्रतिबंध लगाने से लोगों में हेल्दी फूड हैबिट बढ़ेगी और इसके परिणामस्वरूप युवाओं में अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता पैदा होगी।