Advertisement

उत्तर प्रदेश: नोएडा सीईओ पद से हटाई गईं रितु माहेश्वरी, अब इन्हें मिली कमान

उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रितु माहेश्वरी सहित...
उत्तर प्रदेश: नोएडा सीईओ पद से हटाई गईं रितु माहेश्वरी, अब इन्हें मिली कमान

उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी रितु माहेश्वरी सहित तीन आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार ने बुधवार को रितु माहेश्वरी को नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद से हटाया है।

कानपुर के संभागीय आयुक्त लोकेश एम, नोएडा सीईओ के तौर पर माहेश्वरी की जगह लेंगे। 2003 बैच के लोकेश एम पिछले महीने सहारनपुर मंडल के आयुक्त के रूप में कार्यकाल के बाद 2004-बैच के आईएएस अधिकारी राज शेखर की जगह कानपुर में अपनी नई पोस्टिंग में शामिल हुए थे।

एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि 2003 बैच की आईएएस अधिकारी माहेश्वरी को, आगरा के मंडलायुक्त आलोक गुप्ता के स्थान पर तैनाती मिली है। वहीं, आलोक गुप्ता के कानपुर के मंडलायुक्त के रूप में कार्यभार दिया गया है।

गौरतलब है कि निकटवर्ती गाजियाबाद जिले के जिला मजिस्ट्रेट के रूप में उनके कार्यकाल के बाद माहेश्वरी को जुलाई 2019 में नोएडा का सीईओ बनाया गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad