Advertisement

योगी के मंत्री ओमप्रकाश राजभर बोले- बाटी-चोखा कच्चा वोट, दारू-मुर्गा पक्का वोट

योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में हैं। अपनी ही सरकार पर...
योगी के मंत्री ओमप्रकाश राजभर बोले- बाटी-चोखा कच्चा वोट, दारू-मुर्गा पक्का वोट

योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में हैं। अपनी ही सरकार पर सवाल उठाने वाले राजभर ने इस बार वोटरों को लुभाने वाले नेताओं के चुनावी हथकंडों पर तंज कसा है।

रविवार को एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए ओमप्रकाश राजभर ने कहा," बाटी-चोखा कच्चा वोट, दारु मांगे पक्का वोट"। गरीब लोगों को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा, "सारे गरीब दारु पीते हो, मुर्गा खाने के बाद वोट देते हैं। दिल्ली या लखनऊ जाने वाले नेता मुर्गा बनाकर 5 साल घुमाते हैं।

 

योगी सरकार के मंत्री होने के बावजूद राजभर अक्सर सार्वजनिक मंचों से बीजेपी पर हमलावर नजर आते रहे हैं। हाल ही में संपन्न हुए निकाय चुनाव में उनकी बगावती सुर सरेआम सुनने को मिले। निकाय चुनाव में भी उन्होंने शराब को लेकर बयान दिए। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कहा था कि जो लोग वोट पाने के लिए शराब बांट रहे हैं, उनसे पेटी लेकर रख लो और बाद में कह देना कि शराब से नशा ही नहीं हुआ।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad