Advertisement

सिविल सर्विसेज के नतीजे घोषित, हैदराबाद के अनुदीप बने टॉपर

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2017 का अंतिम परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया है।...
सिविल सर्विसेज के नतीजे घोषित, हैदराबाद के अनुदीप बने टॉपर

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2017 का अंतिम परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया है। हैदराबाद के डुरीशेट्टी अनुदीप इस साल के टॉपर रहे हैं। दूसरे नंबर पर अनु कुमारी और तीसरे नंबर पर सचिन गुप्ता का नाम है। यह परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी की गई।


मेरिट लिस्ट में कुल 990 लोगों का नाम है। इसमें 476 कैंडिडेट जनरल कैटेगिरी के हैं, 275 कैंडिडेट ओबीसी, 165 कैंडिडेट एससी और 74 कैंडिडेट एसटी कैटेगिरी के हैं। यूपीएससी मेन एग्जाम 28 अक्टूबर 2017 को हुआ था। 

अनुदीप डुरीशेट्टी ने बिड़ला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉल्जी एंड साइंसेज, पिलानी (बिट्स पिलानी) से इलेक्टॉनिक्स एंड इंस्ट्रुमेंटशन में ग्रेजुएशन किया है। वर्तमान में वह भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) में असिस्टेंट कमिश्नर पद पर तैनात हैं। अनुदीप गूगल में भी काम कर चुके हैं। 2013 के यूपीएससी एग्जाम इनकी 790वीं रैंक थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad