Advertisement

यूपी: बुजुर्ग को बिजली विभाग ने भेजा 128 करोड़ रुपए का बिल, काट दिया गया कनेक्शन

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले स्थित चमरी गांव में एक स्थानीय को 128 करोड़ 45 लाख 95 हजार 444 रुपये का बिजली का...
यूपी: बुजुर्ग को बिजली विभाग ने भेजा 128 करोड़ रुपए का बिल, काट दिया गया कनेक्शन

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले स्थित चमरी गांव में एक स्थानीय को 128 करोड़ 45 लाख 95 हजार 444 रुपये का बिजली का बिल मिला है। यह बिल देखकर बुजुर्ग शख्स के पैरों तले जमीन खिसक गई। शमीम नाम के शख्स का आरोप है कि बिजली विभाग में भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उसका बिजली का कनेक्शन भी काट दिया गया है। इसकी वजह से वह बहुत परेशान हैं।

‘700-800 रुपए आता था बिल

1,28,45,95,444 रुपये के बिजली का बिल देखने के बाद शख्स ने कहा, 'हम इतना पैसा कहां से अदा कर पाएंगे? जब हम इस मामले की शिकायत लेकर पहुंचे तो हमसे कहा गया कि जब तक यह रकम नहीं अदा करोगे तब तक बिजली का कनेक्शन नहीं चालू किया जाएगा।'

शमीम ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग ने पूरे शहर का बिजली का बिल सौंप दिया है। शमीम का कहना है कि हर महीने उनका बिजली का बिल  700 से 800 रुपये का आता था।

'कोई बड़ी बात नहीं, तकनीकी दिक्कतें आती रहती हैं'

इस मामले में सहायक विद्युत अभियंता राम शरण ने कहा, 'यह निश्चित रूप से तकनीकी दिक्कत है। यदि वह हमें बिल की प्रति देंगे तो हम इसे तकनीकी रूप से ठीक कराने के बाद उन्हें सही बिल उपलब्ध कराएंगे। यह कोई बड़ी बात नहीं है। तकनीकी दिक्कतें आती रहती हैं।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad