Advertisement

उत्तराखंडः पुरुष बनकर की दो महिलाओं से शादी, गिरफ्तार

उत्तराखंड में एक महिला द्वारा पुरुष बनकर दो महिलाओं से शादी रचाने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है।...
उत्तराखंडः पुरुष बनकर की दो महिलाओं से शादी, गिरफ्तार

उत्तराखंड में एक महिला द्वारा पुरुष बनकर दो महिलाओं से शादी रचाने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुरुष के रूप में रहने वाली महिला के मेडिकल चेकअप के बाद इस बात की पुष्टि हुई कि वह औरत है। इसने कामिनी सेन नाम की महिला से पहले फेसबुक पर दोस्ती की और बाद में 2014 में उससे विवाह कर लिया। इसके बाद उसने एक और शादी की।


जाल में फंसने वाली कामिनी सेन ने बताया कि उक्त महिला पुरुषों जैसा व्यवहार करती थी। वह शराब और सिगरेट पीती थी तथा गाली-गलौच भी करती थी। उसने दूसरी महिला से विवाह करने के बाद मुझे जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी। मेडिकल जांच के बाद मुझे पता चला कि वह मर्द नहीं औरत है।

निशा नाम की दूसरी भुक्तभोगी ने बताया कि उसकी शादी दो साल पहले हुई थी। मुझे उसके बारे में सच्चाई का पता बाद में चला। उसने कहा कि मैंने शिकायत दर्ज नहीं कराई है पर मैं उसके साथ रहना नहीं चाहती।


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad