Advertisement

वंदे भारत मिशन के तहत संयुक्त अरब अमीरात से 363 भारतीयों को लेकर लौटे एयर इंडिया के विमान

कोरोना संक्रमण के कारण दुनियाभर में जारी लॉकडाउन ने लोगों को जहां-तहां रोक दिया है। दुनियाभर में...
वंदे भारत मिशन के तहत संयुक्त अरब अमीरात से 363 भारतीयों को लेकर लौटे एयर इंडिया के विमान

कोरोना संक्रमण के कारण दुनियाभर में जारी लॉकडाउन ने लोगों को जहां-तहां रोक दिया है। दुनियाभर में लॉकडाउन के कारण फंसे भारतीयों की घर वापसी शुरू हो गई है। गुरुवार को दो इंटरनेशनल फ्लाइट्स से भारत के 363 प्रवासी नागरिक केरल पहुंचे। दुबई से आई एयर इंडिया की एक फ्लाइट कोझिकोड इंटरनेशनल एयरपोर्ट और दूसरी फ्लाइट कोचिन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी। भारत सरकार 'वंदे भारत मिशन' के तहत भारतीय लोगों को वापस लाने का काम कर रही है।

कोझिकोड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी फ्लाइट दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आई। एयर इंडिया एक्सप्रेस की इस फ्लाइट में 177 भारतीय नागरिक सवार थे। एयरपोर्ट पर उतरने के बाद इन सभी लोगों की स्क्रीनिंग की गई। अब सभी को 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन में रहना होगा। भारत सरकार की ओर से अभी और देशों में फंसे भारतीयों को लाने के लिए ऐसी ही फ्लाइट्स का इंतजाम किया जा रहा है।

केरल सरकार ने कहा कि विदेश से आए नागरिकों को जिला प्रशासन द्वारा स्थापित इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन में भेजा जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि जो लोग यहां पहुंचे हैं उनमें से गर्भवती महिलाओं, जिन लोगों को तत्काल उपचार की आवश्यकता है, जो एक करीबी रिश्तेदार की मृत्यु से जुड़े कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आए हैं, वृद्ध जिन्हें निरंतर सहायता की आवश्यकता है और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को अपने घरों में जाने की अनुमति दी, जहां वह स्वयं 14 दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेट रहेंगे। यात्रियों से मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के लिए बोला गया।

पहले दिन लौटे 363 भारतीय नागरिक

इससे पहले वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया की पहली फ्लाइट कोचिन एयरपोर्ट पहुंची। यह फ्लाइट के अबूधाबी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आई। अबूधाबी से कोचिन आई फ्लाइट में 177 यात्री और चार नवजात थे। वहीं, दुबई से कोझिकोड आई फ्लाइट में कुल 177 यात्री और पांच नवजात थे।

एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक प्रवक्ता ने बताया कि चार नवजात शिशुओं और 177 यात्रियों को लेकर पहला विमान रात 10 बजकर 9 मिनट पर कोचिन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। उन्होंने कहा कि पांच शिशुओं और 177 यात्रियों को लेकर एअर इंडिया एक्सप्रेस की एक और उड़ान के 10 बजकर 45 मिनट पर दुबई से कोझिकोड पहुंची।

विदेश से लौट रहे लोग 14 दिन क्वारेंटाइन में रहेंगे

केरल सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि वापस लौटे नागरिकों को उनके संबंधित जिलों में प्रशासन की ओर से तैयार किए गए क्वारेंटाइन सेंटर्स में रखा जाएगा। क्वारेंटाइन का वक्त पूरा करने के बाद ये लोग अपने घर जा सकेंगे। अभी ऐसे ही कई और देशों से भारतीय नागरिकों को लाया जाएगा और उन्हें संबंधित राज्यों और जिलों में क्वारेंटाइन किया जाएगा।

अगले एक हफ्ते तक 64 स्पेशल फ्लाइट्स के जरिए देश के 14,800 लोगों को दुनियाभर के अलग-अलग देशों से वापस लाया जाएगा। इसमें से 1900 लोग सिर्फ मुंबई आएंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने साफ कहा है कि विदेश से आने वाले लोगों को 14 दिन के क्वारेंटाइन में रहना होगा। हालांकि, इन लोगों को प्राइवेट होटलों और किराए के कमरों में रहने की छूट भी दी गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad