दाती महाराज पर रेप का आरोप लगाने वाली युवती ने मंगलवार को दिल्ली हाइकोर्ट में याचिका दायर कर इस मामले की सीबीआइ जांच कराने की मांग की है। युवती ने अपनी याचिका में दाती महाराज और उसके भाइयों की गिरफ्तारी की भी मांग की है।
इस याचिका में पीड़िता ने कहा है कि दाती महाराज के दोनों मुख्य आश्रम भी सील किए जाने चाहिए। पीड़िता वर्षों तक आरोपी की शिष्या रह चुकी है। पुलिस इस मामले में दाती महाराज से 19 और 23 जून को पूछताछ कर चुकी है।
दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाने में पच्चीस वर्षीय युवती ने 10 जून को शिकायत दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में उसने आरोप लगाया था कि शनि धाम मंदिर के अंदर दाती महाराज ने दो साल पहले उसके साथ बलात्कार किया था और इसके बारे में किसी को भी न बताने की धमकी दी थी। दाती महाराज के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 376, 377, 354 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि दाती महाराज से 19 जून को पहली बार करीब सात घंटे पूछताछ हुई थी। इसके बाद 23 जून को भी लंबी पूछताछ चली थी। इस दौरान उसने खुद को निर्दोष बताया था और कुछ लोगों पर फंसाने का आरोप लगाया था।