मध्य प्रदेश के देवास जिले में भाजपा के एक विधायक की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है, जिसमें बीजेपी विधायक चंपालाल देवड़ा शिवराज सिंह सरकार की पुलिस के एक कांस्टेबल को कथित रुप से तमाचा जड़ते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, विधायक पर कांस्टेबल को जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है।
देवास की बागली सीट से विधायक चंपालाल देवड़ा पर आरोप है कि उन्होंने उदयनगर पुलिस स्टेशन में घुसकर कांस्टेबल की पिटाई की। विधायक के साथ उनका भतीजा और कुछ समर्थक भी मौजूद थे। मारपीट का मामले का वीडियो थाने में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है।
उदयनगर थाना देवास से करीब 110 किलोमीटर दूर है। देवड़ा अपने कुछ समर्थकों के साथ वहां गए थे। इस घटना के बाद शुक्रवार सुबह देवड़ा और उसके साथियों पर शासकीय कार्य में बाधा डालने और मारपीट करने का प्रकरण दर्ज किया गया है।
भतीजे से विवाद के बाद खुद थाने पहुंचे विधायक
बताया जाता है कि एमएलए देवड़ा के भतीजे का उदयनगर पुलिस थाने में पदस्थ कांस्टेबल संतोष इवनाती से विवाद हो गया था। इसकी सूचना मिलने पर देवड़ा खुद थाने में गए और संतोष इवनाती को दो थप्पड़ जड़ दिए। अन्य लोगों ने भी उसकी पिटाई की। मारपीट की यह घटना थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
जानिए पूरा मामला-
पुलिसकर्मी का एफआईआर में लिखित आरोप है कि विधायक और उनके साथी बोले कि यह उदयनगर है यहां हमारा राज चलता है, अपनी औकात में रहना वरना तुझको खत्म कर देंगे। दरअसल, यह पूरा मामला विधायक के भतीजे से शुरू हुआ था, जब बीती रात पहले तो विधायक का भतीजा थाने में घुसा। जब ड्यूटी पर तैनात आरक्षक संतोष इवनाती ने विधायक के भतीजे को समझाने की कोशिश की तो वह अपने विधायक चाचा का रौब दिखाकर अभद्र व्यवहार कर धमकी देकर चलता बना। लेकिन थोड़ी देर बाद ही थाने पहुंचे बागली के विधायक ने भी पुलिसकर्मी के साथ मारपीट, गाली गलौच कर उसे धमकी देना शुरू कर दिया।
इतना ही नहीं विधायक ने यहां तक कह डाला है कि ये उदयनगर है यहां हमारा राज चलता है, औकात में रहना नहीं तो खत्म करवा देंगे।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
इस घटना के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। हालांकि, पुलिस ने सारे सबूत और गवाह होने के बावजूद 12 घंटे बाद एफआईआर दर्ज की है। बताया जा रहा है कि मामला दर्ज होने के बाद से ही चंपालाल देवड़ा का मोबाइल फोन स्विच ऑफ है और उनका पता नहीं चल पा रहा है।