Advertisement

जब एक शख्स ने एस्ट्रोनॉट बनकर दिखाया बेंगलुरू की सड़कों का हाल, वीडियो वायरल

बेंगलुरु में गड्ढों से भरे तुंगानगर मेन रोड लोग उस समय लोग चौंक गए जब उन्होंने सड़कों पर एक एस्ट्रोनॉट...
जब एक शख्स ने एस्ट्रोनॉट बनकर दिखाया बेंगलुरू की सड़कों का हाल, वीडियो वायरल

बेंगलुरु में गड्ढों से भरे तुंगानगर मेन रोड लोग उस समय लोग चौंक गए जब उन्होंने सड़कों पर एक एस्ट्रोनॉट को चलते देखा। शहर से एक आर्टिस्ट बादल नंजुंदस्वामी ने अपनी इस आर्ट के जरिए बेंगलुरु में सड़कों की बदहाली दिखाने की कोशिश है। उन्होंने इसमें यह दिखाने की कोशिश की है कि एक तरफ हम चांद पर जा रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ शहर में गढ्ढे वाली सड़कों पर चलना कैसे मुश्किल हो गया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है।

पहले चांद की सतह जैसी दिखती है सड़क

बादल नंजुंदस्वामी की इस कला में एस्ट्रोनॉट अभिनेता पूरनचंद मैसूर बने हैं। उन्होंने गढ़ढों भरी सड़क देखकर इस आर्ट के जरिए यह दिखाया है कि कैसे सड़क पर चांद की तरह गढ्ढे हैं और सड़क की हालत क्या है। इस वीडियो के जरिए उन्होंने बेंगलुरू की महानगर पालिका का ध्यान खींचने की कोशिश की है। यह वीडियों लोगों ने खासा पसंद किया है। इससे पहले भी वे इसी तरह नागरिक समस्‍याओं पर सरकार और अफसरों का ध्‍यान खींचने के लिए जाने जाते रहे हैं। वीडियो में पहले सड़क चांद की सतह की तरह दिखती है। बाद में कैमरा पैन होने पर पीछे सड़कों पर ऑटो और कार चलते दिखायी देते हैं। 

देखें वीडियो-

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad