आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इन दिनों कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक में हैं। अपनी चार दिवसीय यात्रा के दौरान राहुल जगह-जगह रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को राहुल कलबुर्गी में रैली संबोधित करने पहुंचे, जहां माइक के चलते उन्हें स्टेज पर चक्कर लगाने पड़े।
दरअसल, ऐसी स्थिति तब हुई जब राहुल जनसभा को संबोधित करने के लिए कलबुर्गी पहुंचे। इस दौरान उनका माइक बंद हो गया, जिसके राहुल गांधी माइक को सही करने लगे, लेकिन वह ठीक होने का नाम ही नहीं ले रहा था।
इसके बाद राहुल के साथ मल्लिकार्जुन खड़गे भी माइक ऑन-ऑफ कर ठीक करने की कवायद में जुट गए। जब बात नहीं बनी तो राहुल का ध्यान इस बात पर गया कि मंच के दूसरी ओर रखा एक माइक वाला डायस काम कर रहा है और राहुल उस डायस पर चले गए। उन्होंने अपना भाषण आगे बढ़ाया ही था कि उन्हें फिर पहले डायस पर जाने का बुलावा आ गया।
राहुल एक बार फिर दो माइक वाले पहले डायस पर पहुंचे, लेकिन फिर माइक ने साथ नहीं दिया। हालांकि, बाद में माइक ठीक हो गया और इस पूरे वाकये के दौरान एक माइक से दूसरे माइक चक्कर लगाते राहुल मुस्कुराते रहे।
देखें वीडियो-
#WATCH Rahul Gandhi has mic problems at a rally in Karnataka's Kalaburagi. The mic started working later pic.twitter.com/yFdvWg1gFc
— ANI (@ANI) February 12, 2018
बता दें कि राहुल ने कर्नाटक में रैलियों और जनसभाओं के अलावा कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और मंदिरों में दर्शन भी किए। सोमवार को राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ राहुल रायचूर से गुंज सर्कल के दरगाह भी पहुंचे थे। इस दौरान केंद्र की बीजेपी सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी को घेरते हुए कर्नाटक में कांग्रेस का साथ देने की अपील कर रहे राहुल इन दिनों फॉर्म में नजर आ रहे हैं।