Advertisement

बफेट के उत्तराधिकारी अजित जैन को सम्मानित करेगा आईआईटी खड़गपुर

आईआईटी खड़गपुर इस महीने गूगल स्कॉलर के सह संस्थापक अनुराग आचार्य और बर्कशायर हैथवे के सीईओ वारेन बफेट के संभावित उत्तराधिकारी अजित जैन को संस्थान के प्रतिष्ठित छात्र पुरस्कार से सम्मानित करेगा। 30 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले संस्थान के 62वें दीक्षांत समारोह में सात पूर्व छात्रों को उद्योग, शिक्षा एवं उद्यमी के तौर पर उनकी असाधारण पेशेवर उपलब्धियों के लिए सम्मानित करने का निर्णय किया गया है।
बफेट के उत्तराधिकारी अजित जैन को सम्मानित करेगा आईआईटी खड़गपुर

अजित जैन ने इसी आईआईटी से 1972 में मेकैनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की थी। वर्तमान में वह अमेरिका में बर्कशायर हैथवे इंश्योरेंस ग्रुप में पुनर्बीमा खंड के अध्यक्ष हैं। उन्हें बर्कशायर हैथवे के सीईओ और दुनिया के सर्वाधिक रईस व्यक्तियों में शुमार वारेन बफेट का संभावित उत्तराधिकारी माना जाता है।

आईआईटी अधिकारियों ने बताया कि उनके साथ 1987 बैच के कम्प्यूटर एवं इंजीनियरिंग साइंस में अध्ययन करने वाले गूगल स्कॉलर के सह संस्थापक अनुराग आचार्य को भी सम्मानित किया जाएगा।

संस्थान के पूर्व छात्रा के तौर पर छात्रों को उनकी उपलब्धियों और योगदान के लिए प्रतिष्ठित पूर्व छात्र पुरस्कार संस्थान की ओर से दिया जाने वाला सबसे प्रतिष्ठित सम्मान है। दीक्षांत समारोह के दौरान पुरस्कार पाने वालों को स्वर्ण पदक और एक प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा।

दोनों के अलावा आईआईटी गुवाहाटी के निदेशक गौतम बिस्वास और आईआईटी कानपुर के निदेशक इंद्रनील मन्ना सहित पांच अन्य पूर्व छात्रों को भी इस अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा।

एजेंसी

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad