Advertisement

विदेश मंत्रालय ने कहा, हांगकांग से नहीं मिली नीरव मोदी की कोई जानकारी

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि हांगकांग के अधिकारियों की ओर से 12,000 करोड़...
विदेश मंत्रालय ने कहा, हांगकांग से नहीं मिली नीरव मोदी की कोई जानकारी

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि हांगकांग के अधिकारियों की ओर से 12,000 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी और हीरा कारोबारी नीरव मोदी या उसकी गिरफ्तारी के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि नीरव मोदी के हांगकांग में होने के बारे में संसद मे दिए गए लिखित बयान से वे अवगत हैं।

रवीश कुमार ने कहा कि हमने हांगकांग से आग्रह किया है कि वह हमें नीरव मोदी को सौंप दे। उन्होंने कहा कि भारत और हांगकांग के बीच भगोड़े अपराधियों को सौंपने के लिए संधि है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हम अभी भी जवाब का इंतजार कर रहे हैं।


मोदी ने की पुतिन से बात

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन से टेलीफोन पर बात की। इस बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने आपसी हितों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।

भारत रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के खिलाफ

रवीश कुमार ने कहा कि भारत किसी भी परिस्थिति में, किसी के द्वारा, कहीं और किसी समय रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के खिलाफ है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह मुद्दा रासायनिक हथियारों के पर होने वाले सम्मेलन के प्रावधानों के जरिए निपटा लिया जाएगा। इस सम्मेलन में कोई ठोस नतीजा जरूर सामने आएगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 22 और 23 अप्रैल को चीन तथा 24 और 25 अप्रैल को मंगोलिया के दौरे पर जाएंगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad