विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि हांगकांग के अधिकारियों की ओर से 12,000 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी और हीरा कारोबारी नीरव मोदी या उसकी गिरफ्तारी के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि नीरव मोदी के हांगकांग में होने के बारे में संसद मे दिए गए लिखित बयान से वे अवगत हैं।
रवीश कुमार ने कहा कि हमने हांगकांग से आग्रह किया है कि वह हमें नीरव मोदी को सौंप दे। उन्होंने कहा कि भारत और हांगकांग के बीच भगोड़े अपराधियों को सौंपने के लिए संधि है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हम अभी भी जवाब का इंतजार कर रहे हैं।
So far we have not received any information about #NiravModi or about his arrest from the the Hong Kong authorities: Raveesh Kumar, MEA pic.twitter.com/277aVBBsLf
— ANI (@ANI) April 12, 2018
मोदी ने की पुतिन से बात
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन से टेलीफोन पर बात की। इस बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने आपसी हितों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।
भारत रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के खिलाफ
रवीश कुमार ने कहा कि भारत किसी भी परिस्थिति में, किसी के द्वारा, कहीं और किसी समय रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के खिलाफ है। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह मुद्दा रासायनिक हथियारों के पर होने वाले सम्मेलन के प्रावधानों के जरिए निपटा लिया जाएगा। इस सम्मेलन में कोई ठोस नतीजा जरूर सामने आएगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 22 और 23 अप्रैल को चीन तथा 24 और 25 अप्रैल को मंगोलिया के दौरे पर जाएंगी।