तमिलनाडु में एक महिला की जान हेडफोन की वजह से चली गई। मामला तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई का है, जहां फतिमा नाम की 46 वर्षीय महिला हेडफोन लगाकर सो गई और बाद में करंट लगने से उसकी मौत हो गई।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना रविवार 6 मई की थी। कंथूर पुलिस के मुताबिक, जब फातिमा के पति अब्दुल खान ने सुबह उसे जगाने की कोशिश की तो वह नहीं उठी। शक होने पर पति ने शोर मचाया तो आस-पास के लोग आ गए। जिसके बाद महिला को हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जांच से पता चला कि महिला रात को हेडफोन लगाकर सोई थी। महिला की मौत शॉर्ट सर्किट के चलते लगे करंट के झटके से हुई है। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि हेडफोन किस कंपनी का था। एक्सपर्ट की मानें तो रात को सोते वक्त हेडफोन या पास में मोबाइल फोन रखकर नहीं सोना चाहिए।