Advertisement

लापरवाहीः हैदराबाद के अस्पताल में चूहों ने कुतरा महिला का शव

हैदराबाद के उस्मानिया जनरल अस्पताल में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। यहां के मुर्दाघर में रखी 21...
लापरवाहीः हैदराबाद के अस्पताल में चूहों ने कुतरा महिला का शव

हैदराबाद के उस्मानिया जनरल अस्पताल में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। यहां के मुर्दाघर में रखी 21 साल की महिला की लाश को चूहों ने कुतर दिया।

यू. मधु नाम की महिला ने सोमवार को मांगर बस्ती के हबीबनगर में फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली थी। आज जब उसकी लाश देखी गई तो उसकी नाक के पास कुतरने के निशान थे। इस घटना के बाद अस्पताल के अधीक्षक डॉ. बी नरेंद्र ने कहा कि ऐसी घटनाएं अक्सर नहीं होती है। उन्होंने कहा कि शाम को शव को हटाने के कारण संभवतः ऐसा हुआ हो।

डॉ. नरेंद्र ने कहा कि मैं खुद फोरेंसिक विभाग में गया था। वहां रखे सभी फ्रीजर अच्छी तरह से काम कर रहे थे और चूहों के आने के लिए वहां कोई छेद नहीं था। उन्होंने आशंका जताई कि जब शव को रखा गया होगा तो दरवाजा ठीक से बंद नहीं किया गया होगा।

उन्होंने कहा कि इस मामले की विभागीय जांच की जाएगी। इस तरह की घटना फिर नहीं हो इसके लिए पेस्ट कंट्रोल की सेवा लेने पर भी विचार किया जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad