हैदराबाद के उस्मानिया जनरल अस्पताल में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। यहां के मुर्दाघर में रखी 21 साल की महिला की लाश को चूहों ने कुतर दिया।
यू. मधु नाम की महिला ने सोमवार को मांगर बस्ती के हबीबनगर में फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली थी। आज जब उसकी लाश देखी गई तो उसकी नाक के पास कुतरने के निशान थे। इस घटना के बाद अस्पताल के अधीक्षक डॉ. बी नरेंद्र ने कहा कि ऐसी घटनाएं अक्सर नहीं होती है। उन्होंने कहा कि शाम को शव को हटाने के कारण संभवतः ऐसा हुआ हो।
I went to forensic dept & found that all freezers are working in good conditions, no holes for rats to enter. Maybe they didn't properly close door while putting body in. It doesn't occur frequently. We are conducting departmental inquiry: DR. B Narendher, hospital superintendent pic.twitter.com/MrlYiNelYv
— ANI (@ANI) December 20, 2017
डॉ. नरेंद्र ने कहा कि मैं खुद फोरेंसिक विभाग में गया था। वहां रखे सभी फ्रीजर अच्छी तरह से काम कर रहे थे और चूहों के आने के लिए वहां कोई छेद नहीं था। उन्होंने आशंका जताई कि जब शव को रखा गया होगा तो दरवाजा ठीक से बंद नहीं किया गया होगा।
उन्होंने कहा कि इस मामले की विभागीय जांच की जाएगी। इस तरह की घटना फिर नहीं हो इसके लिए पेस्ट कंट्रोल की सेवा लेने पर भी विचार किया जाएगा।