Advertisement

फिगर बिगड़ने के डर से ब्रेस्टफीडिंग नहीं कराती शहरी महिलाएंः आनंदीबेन

मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने महिलाओं पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा, 'शहरों में...
फिगर बिगड़ने के डर से ब्रेस्टफीडिंग नहीं कराती शहरी महिलाएंः आनंदीबेन

मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने महिलाओं पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा, 'शहरों में महिलाओं को लगता है कि ब्रेस्टफीडिंग कराने से उनका फिगर खराब हो जाएगा।'

आनंदीबेन ने आंगनवाड़ी केन्द्र में आयोजित एक कार्यक्रम में जच्चा बच्चा की अच्छी सेहत के लिए उचित आहार की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि नए जमाने की शहरी महिलाओँ को यह गलतफहमी है और इस कारण वह बच्चों को बचपन से ही बोतल से दूध पिलाती हैं। उन्होंने कहा, 'अगर बच्चों को बोतल से दूध पिलाया जाता है तो उनकी किस्मत भी बोतल के तरीके से बिखर जाएगी।'  

राज्यपाल आनंदीबेन ने गर्भवती महिलाओं को सरकारी योजनाओं के लाभों का लाभ उठाने के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों के साथ खुद को पंजीकृत करने की सलाह दी। उन्होंने महिलाओं को केंद्र की प्रधान मंत्री उज्ज्वल योजना का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया, जिसका मकसद स्वच्छ खाना पकाने का ईंधन प्रदान करके महिलाओं और बच्चों को धुएं से दूर रखना है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad