तीन साल के अंतराल के बाद विश्व पुस्तर मेला फिर से अपने पूर्ण भौतिक रूप में लौट आया है। इसमें किताबों के साथ साथ और भी बहुत से आकर्षण लोगों को लुभा रहे हैं। नौ दिवसीय मेले की थीम आजादी का अमृत महोत्सव है।
मेले मे ब्लूगेट पब्लिशर्स एक ऐसा ही नाम है जो लाइफ कोच, मोटिवेशनल स्पीकर और ट्रेनर के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के इच्छुक लोगों के लिए काफी मददगार हो सकता है। इतना ही नहीं,विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों की जरूरतों के आधार पर भी यहां से पाठ्यक्रम तैयार करवाया जा सकता है।
हॉल नंबर 3 में स्टाल नंबर 149 पर स्थित पब्लिकेशन के निदेशक विकास शर्मा बताते हैं, " हमारा उद्देश्य अमृतकाल के भावी नेताओं का निर्माण करना है। इसीलिए हमारे यहां उपलब्ध सारा करिकुलम नेशनल एजुकेशन पॉलिसी को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इसलिए 21 सेंचुरी स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम को ध्यान में रखते हुए हम कौशल आधारित ऐसे कोर्सेज लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं, जो उन्हें उनके पसंदीदा क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद करें।"