Advertisement

दिल्ली: यमुना का पानी घट रहा, दिल्ली सरकार ने ट्रकों के प्रवेश पर लगी पाबंदी को आज से हटाया

दिल्ली में यमुना के पानी के घटने के साथ दिल्ली सरकार ने मालवाहक भारी वाहनों और ट्रकों के राष्ट्रीय...
दिल्ली: यमुना का पानी घट रहा, दिल्ली सरकार ने ट्रकों के प्रवेश पर लगी पाबंदी को आज से हटाया

दिल्ली में यमुना के पानी के घटने के साथ दिल्ली सरकार ने मालवाहक भारी वाहनों और ट्रकों के राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश पर लगाई गई पाबंदी को बुधवार यानी आज से हटाने का फैसला किया है।

सरकार ने 13 जुलाई को यमुना के पानी के बढ़ते स्तर को देखते हुए एहतियात के तौर पर सिंघू बॉर्डर सहित चार सीमाओं पर आवश्यक वस्तुएं लाने वाले वाहनों को छोड़कर सभी भारी मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था।

सरकार ने 17 जुलाई को प्रतिबंधों को आंशिक रूप से हटाने की घोषणा की थी, लेकिन उसने मंगलवार को प्रतिबंधों को पूरी तरह हटाने की घोषणा की।

यमुना का जल स्तर मंगलवार शाम पांच बजे 205.43 मीटर दर्ज किया गया। हालांकि, यह नदी अब भी खतरे के निशान (205.33 मीटर) से ऊपर बह रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad