Advertisement

चक्रवात 'बुलबुल' के नुकसान पर केंद्र ने नहीं की मदद, पीएम ने दिया था आश्वासनः ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि पीएम मोदी के आश्वासन के बावजूद राज्य में चक्रवात...
चक्रवात 'बुलबुल' के नुकसान पर केंद्र ने नहीं की मदद, पीएम ने दिया था आश्वासनः ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि पीएम मोदी के आश्वासन के बावजूद राज्य में चक्रवात 'बुलबुल' से हुई तबाही को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से कोई राहत राशि नहीं दी गई है। 

सीएम बनर्जी ने कहा कि चक्रवात के बाद केंद्र की एक टीम सर्वेक्षण के लिए यहां आई थी। बावजूद इसके अभी तक कोई वित्तीय सहायता नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि राज्य को करीब 23 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और 15 लोगों की जान चली गई।

ममता बनर्जी ने कहा कि चक्रवात में 14 लाख हेक्टेयर से अधिक कृषि भूमि नष्ट हो गई। पीएम ने ट्वीट किया था कि राज्य को आर्थिक मदद मुहैया कराई जाएगी। लेकिन राहत राशि अभी तक नहीं दी गई है।  

हुई थी खासी तबाही

उन्होंने कहा कि किसानों की मदद के लिए राज्य के वित्त विभाग से 1,200 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई और उन किसानों को पांच हजार रुपये भी देगा जिन्होंने तबाही में भारी नुकसान का सामना किया था। बता दें कि पिछले दिनों आए चक्रवात तूफान के चलते राज्य में खासी तबाही हुई थी और कई लोगों का जान गंवानी पड़ी थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad