इजराइल की इस घोषणा कि उसके सैनिकों ने हमास के शीर्ष नेता सिनवार को मार गिराया, पर हमास ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन उसके सहयोगी ईरान ने संयुक्त राष्ट्र में अपने अभियान के माध्यम से फलस्तीनी उग्रवादी नेता की स्मृति में एक बयान जारी किया है। सिनवार दक्षिणी इजराइल पर हमले का मुख्य साजिशकर्ता था।
इजराइल के सहयोगी देशों की सरकारों से लेकर गाजा के लोगों को सिनवार की मौत से उम्मीद है कि यह युद्ध की समाप्ति का मार्ग प्रशस्त कराएगी। लेकिन इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सिनवार के मारे जाने का ऐलान करते हुए अपने भाषण में कहा कि ‘‘हमारा युद्ध अभी समाप्त नहीं हुआ है।’’
हमास के उग्रवादियों ने पिछले साल सात अक्टूबर को सुरक्षा बाड़ को ध्वस्त कर इजराइल में घुसकर हमला किया था। इस हमले में कम से कम 1200 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर आम नागरिक थे। हमले के दौरान कम से कम 250 अन्य को अगवा कर लिया गया था।
वहीं, स्थानीय स्वास्थ्य प्राधिकारियों के मुताबिक गाजा में इजराइल के हमले में 42 हजार से अधिक फलस्तीनी मारे जा चुके हैं। इस लड़ाई ने गाजा के एक बड़े भाग को नष्ट कर दिया है जबकि 23 लाख की जनसंख्या वाले इस क्षेत्र की 90 प्रतिशत आबादी को विस्थापित कर दिया है।
फलस्तीनी नागरिक पर अभियोग की तैयारीः
इजराइली पुलिस शुक्रवार को पूर्वी येरुशलम के एक फलस्तीनी व्यक्ति पर अभियोग लगाने की तैयारी कर रही है, जिसके बारे में उनका कहना है कि उसने तेल अवीव में बंधकों के विरोध प्रदर्शन पर हमला करने की योजना बनाई थी।
पुलिस और इजराइल की शिन बेट सुरक्षा एजेंसी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि वह व्यक्ति हमास और अन्य उग्रवादी समूहों का समर्थक था तथा गाजा में इजराइल के हमले का बदला लेने के लिए इजराइली नागरिकों एवं सैनिकों के खिलाफ कई हमले करने की योजना बना रहा था।
लड़ाई में नए हथियारों का इस्तेमालः
इस बीच, हिजबुल्ला ने कहा कि इजराइल के खिलाफ इसकी लड़ाई एक नए चरण में प्रवेश कर गई है और पिछले कुछ दिनों में उसने नए हथियारों का इस्तेमाल किया है।
हिजबुल्ला के ऑपरेशन कक्ष की ओर से शुक्रवार सुबह जारी एक बयान में कहा गया कि उसके लड़ाकों ने पहली बार नयी तरह की सटीक निर्देशित मिसाइलों और विस्फोटक ड्रोनों का इस्तेमाल किया है।
बयान में संभवतः विस्फोटकों से लदे उस ड्रोन का जिक्र किया गया है जिसने इजरायल की बहुस्तरीय वायुरक्षा प्रणाली को चकमा देकर उसके (इजरायल के) एक सैन्य प्रशिक्षण शिविर के मेस हॉल को निशाना बनाया और इस हमले में चार सैनिकों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए।
समूह ने इस सप्ताह की शुरुआत में यह भी घोषणा की थी कि उसने तेल अवीव के उपनगरीय क्षेत्रों की ओर कादर 2 नामक एक नए प्रकार की मिसाइल दागी है।
हिजबुल्ला ने कहा कि उसके लड़ाके दक्षिणी लेबनान के कई हिस्सों में हमलावर इजराइली सैनिकों से मुकाबले के लिए 'पहले से तैयार योजनाओं' के अनुसार काम कर रहे हैं।