उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने शनिवार की शाम कहा कि जब हम संगठित रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे। योगी आदित्यनाथ मानसरोवर रामलीला मैदान में श्री श्री रामलीला समिति, आर्यनगर की तरफ से आयोजित प्रभु श्रीराम के राजतिलक समारोह को संबोधित कर रहे थे।
योगी ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘जब हम संगठित रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे। छुआछूत, अस्पृश्यता को दूर कर एकजुट रहेंगे तो खुद की और राष्ट्र की भी सुरक्षा कर सकेंगे।’’
उन्होंने सभी लोगों को विजयादशमी की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा, ‘‘संगठित न रहने के कारण ही गुलामी के अलग-अलग कालखंड में कभी काशी में विश्वनाथ मंदिर, अयोध्या में राम मंदिर और मथुरा में श्रीकृष्ण मंदिर को अपवित्र करने का दुस्साहस आक्रांताओं ने किया।’’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम परतंत्र होंगे तो फिर ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘संगठित रहने के लिए, संगठन की ताकत दिखाने के लिए, आवश्यक है कि हम जाति, मत, संप्रदाय, , छुआछूत जैसे भेदभाव से दूर रहें।’’