भारतीय रेलवे ने गुरुवार को घोषणा की है कि रेलवे ने सौ फीसदी समयबद्धता दर "सभी ट्रेनों के समय पर होने के साथ" हासिल की है। ये बात रेल मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा है। मंत्रालय ने कहा, "भारतीय रेल के इतिहास में पहली बार, सभी ट्रेनों के समय के साथ 100 प्रतिशत पंक्चुअलिटी हासिल की है।" इसके आगे मंत्रालय ने ट्वीट में कहा, '' 23 जून को सिर्फ एक ट्रेन लेट हुई थी। जबकि 99.54 फीसदी ट्रेने निर्धारित समय पर गंतव्य पर पहुंची।
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे की उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, "सेवाओं को अभूतपूर्व स्तर तक बढ़ाते हुए, भारतीय रेलवे ने 1जुलाई 2020 को 100% समयबद्धता दर हासिल करके इतिहास रच दिया।"
गौरतलब है कि कोरोना महामारी की वजह से पूरी क्षमता के साथ ट्रेनों का संचालन नहीं किया जा रहा है। अभी सीमित दायरे में ही इसका परिचालन हो रहा है।