देश में कोरोना के मामलों में भारी गिरावट आ गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 13 हजार 596 नए मामले आए, 19 हजार 582 रिकवरी हुईं और 166 लोगों की कोरोना से मौत हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते दिन आए मामले 230 दिनों में सबसे कम हैं। रिकवरी रेट 98.12% है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 9 लाख 89 हजार 493 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 59 करोड़ 19 लाख 24 हजार 874 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
इन पांच राज्यों में सर्वाधिक मामले-
सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामले केरल (7,955) , महाराष्ट्र (1,553), तमिलनाडु (1,233 ), मिजोरम (948) , पश्चिम बंगाल (443) से आ रहे हैं। चिंता जनक बात यह है कि 85.76 प्रतिशत कुल देश के केस इन पांच राज्यों से आए हैं।
देश में कोरोना के कुल आंकड़े-
कुल मामले : 3,40,81,315
सक्रिय मामले : 1,89,694
कुल रिकवरी : 3,34,39,331
कुल मौतें : 4,52,290
कुल वैक्सीनेशन : 97,79,47,783