देश में मंगलवार को राहत देने वाली खबर सामने आई है। कोरोना महामारी के आंकड़े भारी गिरावट के बाद 15 हजार के नीचे पहुंच गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 14 हजार 313 नए मामले, 26 हजार 579 रिकवरी और 181 मौतें दर्ज़ की गई हैं। वहीं रिकवरी दर बढ़कर 98.04 प्रतिशत हो गई।
लगातार 18 दिनों से नए कोरोनावायरस संक्रमणों में दैनिक वृद्धि 30 हजार से कम रही है और लगातार 107 दिनों से 50 हजार से कम दैनिक नए मामले सामने आए हैं।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया कि 11 अक्टूबर 2021 तक कोरोना के लिए 58 करोड़ 50 लाख 38 हजार 43 नमूनों का परीक्षण किया गया। इनमें से कल 11 लाख 81 हजार 766 नमूनों का परीक्षण किया गया।
मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामले घटकर 2,14,900 रह गए हैं, जिसमें कुल संक्रमण का 0.63 प्रतिशत शामिल है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है, जबकि राष्ट्रीय कोविड रिकवरी दर 98.04 प्रतिशत दर्ज की गई है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है।
संख्या में कोरोना के कुल आंकड़ें -
कुल मामले: 3,39,85,920
सक्रिय मामले: 2,14,900
कुल रिकवरी: 3,33,20,057
मृत्यु: 4,50,963
कुल वैक्सीनेशन: 95,89,78,049