Advertisement

बस के खाई में गिरने से 15 लोगों की मौत, 20 घायल

जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में एक बस के सोमवार को एक गहरी खाई में गिर जाने के कारण उसमें सवार 15 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए हैं।
बस के खाई में गिरने से 15 लोगों की मौत, 20 घायल

घायलों में छह की हालत गंभीर है। अधिकारियों ने बताया कि लट्टी इलाके से उधमपुर की ओर जा रही यात्री बस सड़क से फिसल गई और जिले के मरोटी इलाके में एक खाई में गिर गई। उधमपुर के उपायुक्त यश मुदगल ने पीटीआई को बातया कि 15 लोगों की मौत हो गई है और 20 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में छह की हालत गंभीर है। हताहतों की संख्या बढ़ने की संभावना है। उन्होंने बताया कि अभी तक 15 शवों को बरामद कर लिया गया है।

मुदगल ने बताया कि घायलों का इलाज किया जा रहा है और गंभीर रूप से घायल लोगों को उधमपुर के मंटलेईग इलाके से जम्मू के गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसी) ले जाने के लिए हेलीकॉप्टरों की मांग की गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad