Advertisement

अमरनाथ में बादल फटा, दो बच्चों की मौत

बालटाल शिविर के पास कल रात बादल फटा था जिससे वहां बने तंबुओं में पानी घुस गया। फिलहाल वहां मौजूद तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है।
अमरनाथ में बादल फटा, दो बच्चों की मौत

 श्रीनगर: कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के बालटाल आधार शिविर के निकट बादल फटने से कम से दो बच्चों की मौत हो गई है और 10 अन्य लोग घायल हो गए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि दोनों बच्चों के शव तड़के मिले। जिनमें एक शव 13 वर्षीय लड़की का है जबकि दूसरा शव 12 वर्षीय लड़के का है। कम से कम 10 अन्य लोग घायल हो गए हैं और 11 अन्य लापता है। लापता लोगों के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। घायलों को हेलिकॉप्टर के जरिये निकाला गया।

 

तंबुओं में घुसा पानीो

बालटाल शिविर के पास कल रात बादल फटा था जिससे वहां बने तंबुओं में पानी घुस गया। फिलहाल वहां मौजूद तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है। बहुत सारे लोग श्रीनगर-लेह हाईवे पर रुके हैं, बादल फटने के बाद आई बाढ़ के चलते जिसे शुक्रवार रात बंद कर दिया गया है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad